Coronavirus Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के आकड़ें 3.35 करोड़ से अधिक, अब तक 10,06,576 संक्रमितों की हुई मौत
Coronavirus/कोरोना संक्रमण से जंग (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 30 सितंबर: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोविड-19 (COVD19) मामलों की कुल संख्या 3.35 करोड़ और मृत्यु संख्या 10 लाख को पार कर गई है. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई के नए अपडेट के मुताबिक बुधवार तक दुनिया में कुल मामलों की संख्या 3,35,60,877 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,06,576 हो गई है. दुनिया में सबसे अधिक 71,90,230 मामलों और 2,05,986 मौतों के साथ अमेरिका लगातार कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप झेल रहा है. इसके बाद भारत में 61,45,291 मामलों और 96,318 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है.

मामलों की संख्या में ब्राजील दुनिया में तीसरे और मौतों की संख्या में दूसरे स्थान पर है. यहां 47,77,522 मामले और 1,42,921 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. सर्वाधिक मामलों की सूची में अन्य शीर्ष देशों में रूस 11,62,428, कोलंबिया 8,24,042, पेरू 8,08,714, स्पेन 7,48,266, मैक्सिको 7,38,163, अर्जेंटीना 7,36,609, दक्षिण अफ्रीका 6,72,572, फ्रांस 5,90,021, चिली 4,61,300, ईरान 4,53,637, यूके 4,48,729, बांग्लादेश 3,62,043, इराक 3,58,290 और सऊदी अरब 3,34,187 हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Updates in India: भारत में कोरोना के 80 हजार से अधिक नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों का आकड़ा 62 लाख के पार

वायरस के कारण जिन देशों में 10 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं, उनमें मेक्सिको 77,163, यूके 42,162, इटली 35,875, पेरू 32,324, फ्रांस 31,908, स्पेन 31,411, ईरान 25,986, कोलम्बिया 25,828, रूस 20,456, दक्षिण अफ्रीका 16,667, अर्जेंटीना 16,519, चिली 12,725, इक्वाडोर 11,312 और इंडोनेशिया 10,601 हैं.