नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus Outbreak in India) का प्रकोप देश में जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले भी रोजाना बढ़ रहे हैं. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एक साथ खड़ा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को लेकर कहा है कि अमेरिका में इसे लेकर बहुत सारे टेस्ट सफलतापूर्वक हुए हैं. इसके साथ ही हमारे देश में कई सारे संस्थान और वैज्ञानिक वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. इसलिए हम वैक्सीन के जल्द तैयार होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने 'एमएसएमई एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर-पेविंग द ग्रोथ पाथ इन पोस्ट-कोविड वर्ल्ड' कार्यक्रम में आगे कहा कि विश्व निवेश के लिए चीन की जगह अन्य देश को ऑप्शन के रूप में खोज रहा है. मैं बताना चाहते हूं कि निवेशकों के लिए भारत सबसे बेहतर विकल्प है. यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा- कोरोना संकट लंबे समय तक नहीं रहेगा, बन जाएगी वैक्सीन
ANI का ट्वीट-
I've heard that lot of experiments in US have been successfully implemented. In India also lot of institutions & scientists are working on it. We're waiting for vaccine: Union Minister Nitin Gadkari at "MSME & Infrastructure-Paving the growth path in Post-Covid World" event(15.6) pic.twitter.com/3j8vyfRN5B
— ANI (@ANI) June 16, 2020
नितिन गड़करी ने आगे कहा कि मौजूदा समय में हम आर्थिक युद्ध का सामना कर रहे हैं. कोरोना के चलते भारत सहित पूरी दुनिया में आर्थिक मोर्चे पर संकट खड़ा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से पूरी दुनिया अब चीन के खिलाफ रिएक्शन दे रही है. सब चीन की जगह नया विकल्प खोजने के इच्छुक हैं.