केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा- कोरोना संकट लंबे समय तक नहीं रहेगा, बन जाएगी वैक्सीन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट बहुत अधिक समय तक नहीं रहेगा. नागपुर में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन के लिए हमारे वैज्ञानिकों के अलावा दुनियाभर के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि जल्द ही वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल होगी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा “कोरोना संकट लंबे समय तक नहीं रहेगा. कोविड-19 की वैक्सीन विकसित करने के लिए हमारे वैज्ञानिक और दूसरे देशों के वैज्ञानिक दिन-रात काम कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि हम बहुत जल्द ही वैक्सीन बना लेंगे.” किसानों को राहत: मोदी सरकार नहीं घटाएगी न्यूनतम समर्थन मूल्य, नितिन गडकरी ने आरोपों को बताया गलत

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी का इलाज ढूंढने के काम में पूरी दुनिया जुटी है. अब तक कई देश वैक्सीन बनाने का दावा कर चुके है. हालांकि अभी सभी ट्रायल में है. दूसरी ओर कोविड-19 के लिए आयुष मंत्रालय भी आयुर्वेदिक की छह दवाओं पर रिसर्च करवा रहा है. पतंजलि ने किया कोरोना वायरस की दवा खोजने का दावा किया, आचार्य बालकृष्ण बोले ‘आयुर्वेद से इलाज मुमकिन’

देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य होने की रफ्तार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 8,049 रोगियों के ठीक होने के साथ ही रिकवरी दर 50% से भी अधिक हो गया है. अब तक कोविड-19 के कुल 1,62,378 मरीज ठीक हो चुके हैं.