कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, जाना पड़ेगा जेल
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ रहे स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के खिलाफ हाल के कुछ दिनों में हमले हुए हैं. इस शर्मनाक हरकत के बाद केंद्र ने बुधवार यानि आज हमलावरों के लिए कड़ी सजा का ऐलान किया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, 'आरोग्य कर्मियों के खिलाफ होने वाले हमलों और उत्पीड़न को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरा संरक्षण देने वाला अध्यादेश जारी करेगी. प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर के बाद ये तुरंत प्रभाव से जारी होगा.'

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, 'मेडिकल टीम पर हमला करने वालों पर तीन महीने से पांच साल की सजा और 50,000 से दो लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर इस दौरान स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को गंभीर चोट आई तो छह महीने से सात साल की सजा का प्रावधान और जुर्माना एक लाख से पांच लाख रुपए तक लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 20 अप्रैल से लागू होनेवाले निर्देश बुधवार को होंगे जारी: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

उन्होंने आगे कहा अगर स्वास्थ्य कर्मियों के वाहनों या क्लीनिकों को नुकसान पहुंचाया गया तो अपराधियों से क्षतिग्रस्त की गई संपत्ति का बाजार मूल्य से दोगुना दाम मुआवजे के रूप में वसूला जाएगा.

बता दें कि हाल के दिनों में कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की सहायता कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर कुछ लोग हमले कर रहे हैं. इस गंभीर समस्या को देखते को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई है.