Congress Attacks BJP Govt: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-पूरे कोरोना काल में भाजपा ने जुमलों की बौछार कर आपदा में अवसर तलाश लिया पीएम केयर्स फंड

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कोविड-19 का कहर धीमा जरूर पड़ा है. कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस शुरू से ही मोदी सरकार पर हमला बोलती रही है. इसी बीच आज एक बार फिर कांग्रेस ने कोरोना मामलों को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि पूरे कोरोना काल में भाजपा ने जुमलों की बौछार कर आपदा में अवसर पीएम केयर्स फंड तलाश लिया.

कांग्रेस, कोरोना और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI Twitter Wikimedia commons)

नई दिल्ली, 20 दिसंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कोविड-19 (COVID-19) का कहर धीमा जरूर पड़ा है. कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस (Congress) शुरू से ही मोदी सरकार पर हमला बोलती रही है. इसी बीच आज एक बार फिर कांग्रेस ने कोरोना मामलों को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि पूरे कोरोना काल में भाजपा ने जुमलों की बौछार कर आपदा में अवसर पीएम केयर्स फंड तलाश लिया.

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरे कोरोना काल में भाजपा ने जुमलों की बौछार की, लेकिन सच्चाई यह थी कि उन्होंने आपदा में अवसर तलाश लिया पीएम केयर्स फंड. कांग्रेस ने लिखा कि कोरोना संकट के समय बीजेपी ने जुमलों की बौछार की. जिसके अनुसार 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे, आरोग्य सेतु एप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है जैसी चीजों का समावेश है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Vaccine: भारत में कब तक आएगी कोरोना वैक्सीन? केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया ये जवाब

कांग्रेस का ट्वीट-

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 29, 690 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 341 लोग ठीक भी हुए हैं. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या संख्या 1,00,31,223 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में 3 लाख 5 हजार 344 कोविड-19 के सक्रिय केस हैं. राहत की बात यह है कि 95 लाख 80 हजार 402 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. देश में इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 1 लाख 45 हजार 477 लोगों की जान गई है.

Share Now

\