नई दिल्ली, 19 दिसंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी का प्रकोप पूरी तरफ से कम नहीं हुआ है. कोरोना की वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) जब तक भारतीय बाजार में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. भारत में कोरोना की वैक्सीन कब आएगी यह सवाल सभी के मन में है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने बताया कि भारत में कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी और कितने लोगों को शुरुआत में मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि हम अगले 6-7 महीने के बीच लगभग 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की स्थिति में होंगे.
कोरोना संकट के बीच आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 22वीं बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज़्यादा 95.46 फीसदी है. हमारी मृत्य दर दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है, जो कि 1.45 प्रतिशत है. पूरे भारत में 16 करोड़ से ज़्यादा टेस्ट हो चुके हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus Vaccine Update: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन होगी उपलब्ध
ANI का ट्वीट-
आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 22वीं बैठक आयोजित हुई। भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज़्यादा 95.46% है। हमारी मृत्य दर दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है, जो कि 1.45% है। पूरे भारत में 16 करोड़ से ज़्यादा टेस्ट हो चुके हैंः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन #COVID19 pic.twitter.com/PVJlYanWTZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2020
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री ने कहा कि हम अगले 6-7 महीने के बीच लगभग 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की स्थिति में होंगे. हमें विश्वास है 2021 का वर्ष देशवासियों के लिए बेहतर होगा और कोविड के खिलाफ जंग में भारत के लोगों को निर्णायक सफलता मिलेगी.