Coronavirus Vaccine Update: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन होगी उपलब्ध

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना संकट अब खत्म होने के रास्ते पर है और भारत में भी जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. जावड़ेकर ने सोमवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय कोरोना वायरस लघु फिल्म महोत्सव के दौरान यह बात कही.

राजनीति IANS|
Coronavirus Vaccine Update: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन होगी उपलब्ध
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली, 15 दिसंबर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने सोमवार को कहा कि कोरोना संकट अब खत्म होने के रास्ते पर है और भारत में भी जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. जावड़ेकर ने सोमवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय कोरोना वायरस (Coronavirus) लघु फिल्म महोत्सव के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा, "मैं हर किसी से यही अपील करता हूं कि एंटी बॉडीज बनने से पहले कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते रहें."

जावड़ेकर ने आमजन को आगाह करते हुए कहा कि जब तक शरीर में एंटीबॉडी विकसित नहीं हो जाती और वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं दे दी जाती, तब तक विशेष हिदायत बरते जाने की जरूरत है. जावड़ेकर ने कहा कि महामारी ने दुनियाभर के देशों में बड़े संकट पैदा कर दिए हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत संकट को अच्छी तरह से संभालने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: प्रकाश जावड़ेकर ने किसानों के साथ वार्ता को ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ बताया, आखिरी दौर में होने की जताई उम्मीद

लघु फिल्म महोत्सव में कोरोनावायरस पर बनी लघु फिल्मों के विचार को अद्भुत बताते हुए जावड़ेकर ने कहा कि एक ही विषय पर 108 देशों की 2,800 फिल्मों की भागीदारी लोगों की अपार प्रतिभा का उदाहरण है. गोवा में आयोजित होने वाले भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के बारे में उन्होंने कहा कि आईएफएफआई का आयोजन 'हाइब्रिड तरीके' से किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि लोग महोत्सव को ऑनलाइन देख सकेंगे, जबकि उद्घाटन और समापन समारोह के आयोजन में कुछ दर्शकों की मौजूदगी होगी. उन्होंने यह भी बताया कि आईएफएफआई के इस संस्करण में 21 गैर-फीचर फिल्मों की भागीदारी देखी जाएगी.

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस अवसर पर जावड़ेकर और उनके मंत्रालय को भारत जैसे विशाल देश में सफलतापूर्वक कोरोनावायरस के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए बधाई दी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel