नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. देश में इस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार यानि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कोविड-19 के (COVID-19) स्थिति की समीक्षा करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक बैठक की. इस अहम बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, स्वास्थ्य सचिव सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी शामिल रहे.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा करीब 90 हजार है, जिसमें 2 हजार 8 सौ 3 लोगों की मौत हो हुई है. अब तक करीब 60 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 27 हजार से अधिक है.
Delhi: Union Home Minister Amit Shah chaired a meeting today via video conference with UP CM Yogi Adityanath, Haryana CM Manohar Lal Khattar and Delhi CM Arvind Kejriwal, to review the #COVID19 situation in Delhi-NCR. pic.twitter.com/ixRGmgcRaM
— ANI (@ANI) July 2, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा- कोविड-19 की वैक्सीन आने में लग सकता है एक साल
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर नोएडा में बीते बुधवार को 58 नए मामले सामने आए थे. जिले में कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 3 सौ 62 हो गई है, जिसमें 8 सौ 17 एक्टिव केस हैं. वहीं गाजियाबाद जिले में मंगलवार तक 1 हजार 6 सौ 14 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 6 सौ 67 लोग ठीक हुए हैं और 55 लोगों की मौत हुई है. गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 8 सौ 96 है.
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 6 लाख 4 हजार 6 सौ 41 हो गई है. इसमें से 17 हजार 8 सौ 34 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 लाख 59 हजार 8 सौ 60 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 2 लाख 26 हजार 9 सौ 47 है.