नई दिल्ली, 22 अगस्त. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले देश में 30 लाख के करीब पहुंच गए हैं. कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम शुरू है. कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr Harsh Vardhan) ने कहा कि हमारे देश में रिकवरी रेट सबसे अधिक है. जबकि डेथ रेट सबसे कम है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारा रिकवरी रेट दुनिया में शायद सबसे अच्छा 75% के करीब है और मृत्य दर सबसे कम 1.87% है. हमारा एक वैक्सीन कैंडिडेट क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंच गया है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in India: पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के लिए 10 लाख से अधिक लोगों की टेस्टिंग हुई
ANI का ट्वीट-
As far as COVID19 numbers are concerned, our fatality rate (1.87%) is really low and we have the best recovery rate (75%) in the world. We have around 1500 testing labs now. It is a great achievement in itself: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/HrZxf9oRU0
— ANI (@ANI) August 22, 2020
डॉ हर्षवर्धन ने एक और अहम जानकारी देते हुए बताया कि हमारा एक वैक्सीन कैंडिडेट क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंच गया है. कोरोना के मद्देनजर देश में टेस्टिंग में काफी इजाफा किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज सुबह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के लिए 10 लाख से अधिक टेस्टिंग की गई है.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 लाख 75 हजार 701 पहुंच गई है. साथ ही भारत में फ़िलहाल कोरोना के 6 लाख 97 हजार 330 सक्रिय मरीज हैं. राहत की बात यह है कि 22 लाख 22 हजार 577 लोग कोविड-19 का अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 55 हजार 794 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है.