Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीनेशन से पहले बयानबाजी का दौर शुरू, MP के CM शिवराज सिंह ने कहा-कोई भ्रम न फैलाएं जिससे लोग वैक्सीन लगवाने से हिचकिचाएं
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए कहा कि 16 जनवरी से इसका आगाज होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. पीएम की इस घोषणा के साथ ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भ्रम न फैलाएं जिससे लोग वैक्सीन लगवाने से हिचकिचाएं.
नई दिल्ली, 11 जनवरी 2021. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए कहा कि 16 जनवरी से इसका आगाज होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. पीएम की इस घोषणा के साथ ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भ्रम न फैलाएं जिससे लोग वैक्सीन लगवाने से हिचकिचाएं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम 16 जनवरी से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर रहे हैं. सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स, स्वास्थ्य से जुड़े लोग जिनकी संख्या 4,16,000 है उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी. बाद में पुलिस, सफाईक्रर्मी समेत अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. यह भी पढ़ें-PM Modi on Corona Vaccine: प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा-ध्यान रहे वैक्सीनेशन में न आए कोई रुकावट और अफवाहों को न मिले हवा
एमपी के सीएम शिवराज ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से प्रमाणित हो चुका है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वैक्सीन को लेकर किसी के मन में संदेह नहीं होना चाहिए। मैं मीडिया के माध्यम से आग्रह करता हूं कि कोई भ्रम न फैलाएं और ऐसी चर्चा न करें जिससे लोग वैक्सीन लगवाने से हिचकिचाएं.