नई दिल्ली, 18 नवंबर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कॉन्स्टिट्यूशन डे यूथ क्लब एक्टिविटीज (Constitution Day Youth Club Activities) का उद्घाटन किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने संविधान का जिक्र करते हुए कई अहम चीजों को ओर ध्यान केन्द्रित कराया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सबको मालूम है जिन चीजों के कारण हमारे लोकतंत्र को विश्व भर में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमें सिखाता है, कि हम 'एक बनें और नेक बनें.
कॉन्स्टिट्यूशन डे यूथ क्लब एक्टिविटीज के उद्घाटन के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सबको मालूम है जिन चीजों के कारण हमारे लोकतंत्र को विश्व भर में जाना जाता है, हमारा संविधान भी उनमें से एक है. हमारा संविधान भारत के लोगों का, भारत के लोगों द्वारा और भारत के लोगों के लिए है. यह भी पढ़ें-पाकिस्तान और चीन की बढ़ेगी बेचैनी, भारत पहुंचा Rafale Aircraft का दूसरा बैच- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये बात
ANI का ट्वीट-
हमारा संविधान हमें सिखाता है, कि हम 'एक बनें और नेक बनें।' यह हमें अनुशासन और विविधता में भी एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाता है। स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक समरसता और सद्भावना इसके मूल स्तंभ हैं और इसकी प्रस्तावना का पहला शब्द यानी 'हम' अपने आप में बहुत कुछ कह देता है: रक्षा मंत्री https://t.co/ulB74hOfu8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2020
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा संविधान हमें सिखाता है, कि हम 'एक बनें और नेक बनें.' यह हमें अनुशासन और विविधता में भी एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाता है. स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक समरसता और सद्भावना इसके मूल स्तंभ हैं और इसकी प्रस्तावना का पहला शब्द यानी 'हम' अपने आप में बहुत कुछ कह देता है.