नई दिल्ली: कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने देश में जनसंख्या नियंत्रण, खासकर दो बच्चों की व्यवस्था की पैरवी करते हुए बुधवार को कहा कि लोगों को छोटे परिवार के लिए प्रोत्साहित करने में पार्टी कार्यकर्ताओं को भूमिका अदा करनी चाहिए.
पहले भी प्रसाद जनसंख्या नियंत्रण के लिए व्यवस्था बनाने की वकालत कर चुके हैं. पहले उनका बयान 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दिए जाने की पृष्ठभूमि में आया था. पूर्व सांसद प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, "यह समय है कि भारत को जनसंख्या नियंत्रण/स्थिरीकरण के लिए संवेदनशील एवं जागरुक बनाया जाए.
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने की जनसंख्या नियंत्रण की पहल, शिवसेना ने किया स्वागत
यह कांग्रेस के पंचमढ़ी संकल्प शिविर का हिस्सा था कि दो बच्चों की व्यवस्था के लक्ष्य को लेकर काम किया जाए." उन्होंने कहा, "कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ शुरुआत होनी चाहिए. हर कार्यकर्ता को 10 परिवारों को दो बच्चों के नियम के आधार पर जनसंख्या नियंत्रण के उपाय अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए."