Mehngai Mukt Bharat Abhiyan: कांग्रेस का महंगाई को लेकर हल्ला बोल, 31 मार्च से 7 अप्रैल तक मोदी सरकार के खिलाफ चलाएगी अभियान
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Mehngai Mukt Bharat Abhiyan: कांग्रेस के महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें पार्टी के सदस्यता अभियान, विभिन्न मुद्दों पर आंदोलनों की रूपरेखा और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 मार्च को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन होगा. साथ ही बैठक में थाली बजाओ, महंगाई भगाओ का नारा दिया गया. कांग्रेस महंगाई और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू करेगी.