नयी दिल्ली: कांग्रेस की दिल्ली इकाई 2019 के आम चुनाव से पहले संदेश के साथ-साथ पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों को भेजने के लिए व्हाटसएप समूह बना रही है जिसके जरिए वह पूरी राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं तक पहुंचेगी. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि पार्टी ने ‘डिजिटल साथी’ नामक एक एप भी शुरू किया है और डिजिटल साथी के तौर पर बूथ स्तर पर काम करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का चयन किया जा रहा है. पूरे शहर में सात संसदीय क्षेत्रों में 13,816 मतदान केन्द्र है.
बता दें कि 2014 आम चुनाव और 2015 विधानसभा चुनावों में राजधानी दिल्ली में कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ़ हो गया था. लोकसभा में कांग्रेस सभी 6 सीटों पर हारी थी. विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को 70 में से एक सीट भी नहीं मिली थी.
हालांकि, 2017 में हुए महानगरपालिका चुनावों में कांग्रेस ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. कांग्रेस को इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद हैं.