कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में होने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनावों (BDC Elections) का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) ने जम्मू-कश्मीर में बीडीसी चुनाव कराने के फैसले की आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि जब राज्य का समूचा नेतृत्व हिरासत में है तो चुनाव कराना ‘लोकतंत्र का सबसे बड़ा मजाक’ है. उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जम्मू-कश्मीर यूनिट ने बीडीसी चुनाव में 316 में से 280 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
दरअसल, जम्मू और कश्मीर में बीडीसी के अध्यक्षों के चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को वोटिंग होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया था कि 24 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा. मतों की गिनती भी उसी दिन दोपहर तीन बजे से शुरू हो जाएगी. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बीडीसी चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को वोटिंग, आचार संहिता लागू.
Congress party announces that they are boycotting the upcoming Block Development Council (BDC) elections which will be held in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/cGlp510jcZ
— ANI (@ANI) October 9, 2019
वहीं, जम्मू-कश्मीर प्रदेश बीजेपी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में होने वाले बीडीसी के चुनाव ऐतिहासिक हैं क्योंकि अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण यहां भी लागू किया गया है.