प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. पीएम मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को घेरा. कांग्रेस ने पीएम मोदी के भाषण को खोखला बताया. कांग्रेस ने कहा कि पीएम के भाषण में न तो वित्तीय पैकेज का कोई जिक्र था और न ही इकॉनमी को उबारने के लिए ठोस कदमों का कोई जिक्र था. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, हमें आर्थिक पैकेज की उम्मीद थी. कोई पैकेज, प्रोत्साहन या नीति की घोषणा नहीं की गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने ट्वीट में लिखा, पीएम मोदी के भाषण से मुख्य बात ही नदारद थी. उन्होंने कहा, 'पीएम का शानदार संबोधन. उपदेश, बड़ी-बड़ी बातें, प्रेरणा....लेकिन सबकुछ खोखला! कोई वित्तीय पैकेज नहीं, कोई विवरण नहीं, कुछ ठोस नहीं. न तो गरीबों के लिए और न ही मिडल क्लास के लिए और न ही इंडस्ट्री या कारोबार के लिए. लॉकडाउन अच्छा है लेकिन यह अपने आप में काफी नहीं है. लोगों की आजीविका से जुड़े एक भी मुद्दे को नहीं छुआ.' यह भी पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ाने के पीएम मोदी के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने केंद्र को घेरा, कहा- पैसा है, खाना है लेकिन सरकार देगी नहीं.
केंद्र सरकार पे डीके शिवकुमार का हमला-
We expected an economic package. No package, incentive or policy have been announced: Karnataka Congress president DK Shivakumar on today's address to the nation by Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/LX54of6czF
— ANI (@ANI) April 14, 2020
सिंघवी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी का भाषण उस हैमलेट की तरह है जो बिना प्रिंस ऑफ डेनमार्क के हैं. उन्होंने कहा कि हम जीडीपी का बड़ा हिस्सा इससे निपटने के लिए चाहते हैं लेकिन इन सब पर एक शब्द भी नहीं बोला गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'गरीबों को 40 दिन के लिए अपना इंतजाम खुद करने के लिए छोड़ दिया गया. पैसा है, खाना है लेकिन सरकार वह देगी नहीं. रोओ, मेरे प्यारे देश!
अभिषेक मनु सिंघवी का ट्वीट-
Amazing #PM address. Exhortation, rhetoric, inspiration.....yet hollow on specifics! No financial package, no details, no concrete item. Neither 4poor nor middle class nor industry nor businesses. #Lockdown is good bt cannot be end in itself! Where is single livelihood issue?
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) April 14, 2020
रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट-
मा: मोदीजी,
देश आज इन 7 बातों/सप्तपदी पर रोडमैप चाहता है-:
2. कोरोना के ख़िलाफ़ अग्रिम पंक्ति के योद्धा डॉक्टर-नर्स-स्वास्थ्यकर्मी-पुलिसकर्मी-सफ़ाईकर्मी हैं। इनके लिए अब तक एन-95 मास्क और पीपीई की ज़बरदस्त कमी है।
इस मसले पर आपकी चुप्पी क्यों?
यह सुरक्षाकवच कब उपलब्ध होगा? https://t.co/GQV2MihkBs
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 14, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "कोरोना वायरस से लड़ने का देश का रोडमैप कहांहै. उन्होंने कहा कि नेतृत्व का मतलब यह नहीं है कि लोगों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराया जाए बल्कि उसका मतलब यह है कि देश के लोगों के प्रति सरकार अपनी जवाबदेही के कर्तव्य को निभाए. उन्होंने कहा, 'बहुत सारी बातें कही गईं. लेकिन कोरोना से लड़ने के लिए रोडमैप कहां है.'