लखनऊ रोड शो में राहुल-प्रियंका ने लहराया राफेल, कार्यकर्ताओं ने लगाए 'चौकीदार चोर है' के नारे
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लखनऊ में मेगा शो कर रही है. यह रोड शो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कर रही है. रोड शो में कांग्रेस ने राफेल विवाद पर मोदी सरकार को घेरा.
लोकसभा चुनाव (General Election) से पहले कांग्रेस लखनऊ में मेगा शो कर रही है. यह रोड शो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) कर रही है. रोड शो में कांग्रेस ने राफेल विवाद पर मोदी सरकार को घेरा. राफेल मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका ने बस से राफेल का एक कटआउट लहराया. जब राहुल और प्रियंका ने राफेल का कटआउट लहराया तो वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए.
बता दें कि कांग्रेस लगातार राफेल मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. यहां से भी उन्होंने राफेल विमान सौदे का मुद्दा उठाया था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल डील में 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी की है. राहुल गांधी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने राफेल विमान सौदे में अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है और करीब 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी की है. यह भी पढ़ें- कांग्रेस का मिशन 2019: कार्यकर्ताओं ने बनाई 'प्रियंका सेना', पार्टी को देंगे नई मजबूती
गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी की नई महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लखनऊ में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक रही है. प्रियंका गांधी हाल ही में प्रत्यक्ष राजनीति में शामिल हुईं हैं, उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपी गई है.