नई दिल्ली: कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में पार्टी का अगला प्रेसिडेंट कौन हो कांग्रेस की तरफ से सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) बुलाई गई है. क्योंकि मीडिया के हवाले से खबर है कि सोनिया गांधी अध्यक्ष पद छोड़ना चाहती हैं. सोनिया गांधी के इस फैसले की जानकारी तब सामने आई जब पार्टी के कई नेताओं द्वारा लिखा हुआ एक पत्र सामने आया है. जिसमें कुछ इस तरह की बात कही गई हैं. पत्र में पार्टी के लिए एक फुल-टाइम अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई है. वहीं इस खबर के बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है. कोई सोनिया गांधी तो कोई राहुल गांधी के पक्ष में अपना आवाज उठा रहा है.
सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ सकती है. जिसके बाद पहली प्रतिक्रया छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की आई. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालना चाहिए. यह भी पढ़े: Sonia Gandhi to Step Down as Congress President: सोनिया गांधी छोड़ सकती हैं कांग्रेस अध्यक्ष का पद, CWC की बैठक में अंतिम निर्णय कल: रिपोर्ट्स
हर चुनौती में हमारे लिए उम्मीद की किरण माननीय सोनिया जी और आदरणीय राहुल जी हैं। हम सभी आपके साथ हैं। छत्तीसगढ़ और देश के करोड़ों कार्यकर्ता और देशवासी आपके साथ हैं।
देश जिस संकटपूर्ण दौर से गुज़र रहा है उससे आपके नेतृत्व में ही छुटकारा मिलेगा। pic.twitter.com/kBjdSK5sgU
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2020
सीएम भूपेश बघेल के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट की प्रतिक्रया आई. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा, राहुल जी को अब कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए. उनकी भावनाओं के सम्मान के साथ, हम कहना चाहेंगे, 'कम बैक, राहुलजी'. जब तक वह पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में पदभार नहीं संभालते, सोनिया जी को पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस परिवार का नेतृत्व करना चाहिए.
Rahulji should now lead the Congress. With due respect to his sentiments, we would like to say, 'Come Back, Rahulji'. Until he takes over as full-time president, Soniaji should lead Congress family as party's interim president: Maharashtra Congress president Balasaheb Thorat pic.twitter.com/51KEjlc6sd
— ANI (@ANI) August 23, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 23 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखने की खबर अविश्वसनीय है। यदि यह सच है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मीडिया में जाने की कोई जरूरत नहीं थी. मेरा मानना है कि सोनिया जी को इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पार्टी का नेतृत्व करते रहना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि लेकिन यदि उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए अपना मन बना लिया है तो मेरा मानना है कि राहुल गांधी को आगे आना चाहिए और कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहिए.
Where the fight is to save ethos of democracy, she has always taken challenges head-on. But if she has made up her mind-I believe Rahul Gandhi should come ahead & be the Congress President: Rajasthan CM Ashok Gehlot https://t.co/jw97unTGeE
— ANI (@ANI) August 23, 2020
वहीं इन नेताओं के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयाना आया. उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिख मांग की है कि वे पार्टी प्रेसिडेंट के रूप में बनी रहें.
Adhir Ranjan Chowdhury, Leader of Congress party in Lok Sabha, writes to Sonia Gandhi, requesting her to continue as the party chief. "We would like to reiterate our complete & unwavering faith in your leadership of the Congress party," he writes. pic.twitter.com/e0I14iqrjK
— ANI (@ANI) August 23, 2020
वहीं असम के कांग्रेस अध्यक्ष रिपु बोरा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में मैंने स्पष्ट रूप से सोनिया गांधी से राहुल को पार्टी का नेतृत्व देने की अपील की थी क्योंकि नरेंद्र मोदी केवल राहुल गांधी से ही डरते हैं.