Congress President Row: सोनिया गांधी छोड़ सकती हैं अध्यक्ष पद, पार्टी नेताओं की अलग- अलग राय- कई उठा रहे राहुल गांधी के पक्ष में आवाज
सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में पार्टी का अगला प्रेसिडेंट कौन हो कांग्रेस की तरफ से सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) बुलाई गई है. क्योंकि मीडिया के हवाले से खबर है कि सोनिया गांधी अध्यक्ष पद छोड़ना चाहती हैं. सोनिया गांधी के इस फैसले की जानकारी तब सामने आई  जब पार्टी के कई नेताओं द्वारा लिखा हुआ एक पत्र सामने आया है. जिसमें कुछ इस तरह की बात कही गई हैं. पत्र में पार्टी के लिए एक फुल-टाइम अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई है. वहीं इस खबर के बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है. कोई सोनिया गांधी तो कोई राहुल गांधी के पक्ष में अपना आवाज उठा रहा है.

सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ सकती है. जिसके बाद पहली प्रतिक्रया छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की आई. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालना चाहिए. यह भी पढ़े: Sonia Gandhi to Step Down as Congress President: सोनिया गांधी छोड़ सकती हैं कांग्रेस अध्यक्ष का पद, CWC की बैठक में अंतिम निर्णय कल: रिपोर्ट्स

सीएम भूपेश बघेल के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट की प्रतिक्रया आई. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा, राहुल जी को अब कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए. उनकी भावनाओं के सम्मान के साथ, हम कहना चाहेंगे, 'कम बैक, राहुलजी'. जब तक वह पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में पदभार नहीं संभालते, सोनिया जी को पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस परिवार का नेतृत्व करना चाहिए.

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 23 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखने की खबर अविश्वसनीय है। यदि यह सच है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मीडिया में जाने की कोई जरूरत नहीं थी. मेरा मानना है कि सोनिया जी को इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पार्टी का नेतृत्व करते रहना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि लेकिन यदि उन्‍होंने अध्‍यक्ष पद छोड़ने के लिए अपना मन बना लिया है तो मेरा मानना है कि राहुल गांधी को आगे आना चाहिए और कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहिए.

वहीं इन नेताओं के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयाना आया. उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिख मांग की है कि वे पार्टी प्रेसिडेंट के रूप में बनी रहें.

वहीं असम के कांग्रेस अध्यक्ष रिपु बोरा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में मैंने स्पष्ट रूप से सोनिया गांधी से राहुल को पार्टी का नेतृत्व देने की अपील की थी क्योंकि नरेंद्र मोदी केवल राहुल गांधी से ही डरते हैं.