नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 48 साल के हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर दिये अपने बधाई संदेश में राहुल के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है.
राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली में हुआ. राहुल गांधी ने 2004 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा और तब से लेकर अध्यक्ष बनने तक के सफर के दौरान राहुल के जीवन में कई उतार-चढाव आए. करीब 14 साल के अपने राजनितिक सफर में राहुल ने अपने आप को बहुत बदला. साथ ही उनकी सियासत का तरीका भी पहले से बहुत बदला है जिसका नतीजा हाल ही में हुए चुनावों में साफ दिखा.
Birthday greetings to Congress President Shri @RahulGandhi. I pray for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2018
राहुल गांधी इन दिनों अगले साल होनेवाले लोकसभा और तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे है. पिछले साल पार्टी की कमान मिलने के बाद राहुल ने कांग्रेस का कद बढाया है. जिसका अंदाजा गुजरात और कर्नाटक में हुए चुनाव से समझा जा सकता है. दोनों ही जगहों पर कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी. राहुल के नए आक्रामक अंदाज ने पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नई जान फूंकने का काम किया. बता दें की 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस को लगातार हार का मुह देखना पड़ रहा था.
राहुल गांधी की शुरुआती शिक्षा दिल्ली के सैंट कोलंबस स्कूल में ही हुई है. उसके बाद राहुल को देहरादून के दून पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजा गया. आगे की पढाई के लिए 1989 में दिल्ली के सैंट स्टीफंस कॉलेज में राहुल गांधी ने दाखिला लिया. फिर पहला साल पूरा करने के बाद उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जाना पड़ा. वहीँ इस बीच साल 1991 में उनके पिता राजीव गांधी की हत्या कर दी गई. जिसके बाद राहुल गांधी को फ्लोरिडा के रॉलिंग कॉलेज भेजा गया. यहीं से साल 1994 में उन्होंने बीए की डिग्री ली और भारत लौटे.