कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अपने दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम लखनऊ (Lucknow) पहुंचीं. वह आज यहां पर पार्टी के स्थापना दिवस में शामिल होंगी. इसके बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ भावी रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगी. प्रियंका एयरपोर्ट से सीधे गोखले मार्ग स्थित अपनी रिश्तेदार व पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल के आवास पर पहुंचीं और रात्रि विश्राम किया. इसके बाद वह आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस की सलाहकार और स्ट्रेटजी कमेटी के साथ बैठक करेंगी.
प्रियंका फिलहाल नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिसिया कार्रवाई के मसले पर योगी सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही हैं. बैठक इसी रणनीति पर केंद्रित रहने के आसार हैं. शाम चार से सात बजे तक वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक करेंगी.
यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून: प्रियंका गांधी वाड्रा कर सकती हैं शांतिपूर्वक विरोध करने वालों की हौसला-अफजाई
प्रियंका वाड्रा ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंचते ही बच्चों के मसले पर भी योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि "बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में मिड डे मील में बेकार खाना दिया जाता है. बच्चे ठंड में ठिठुर रहे हैं लेकिन स्वेटर नहीं मिले."