नई दिल्ली: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले कांग्रेस (Congress) संगठन में कुछ बड़े बदलावों की तैयारी कर रही है. इसी के तहत बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है और उन्हें कांग्रेस पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि कमलनाथ गांधी परिवार के बेहद करीब माने जाते है और उन्होंने कई मौकों पर पार्टी को संकट से उबारा है. कांग्रेस ने पंजाब को लेकर की बैठक, जल्द समाधान की संभावना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. इस बीच, चर्चा है कि कांग्रेस संगठन में संभावित बदलाव में कमलनाथ को भी कोई महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है. जबकि सोनिया गांधी को कांग्रेस का स्थायी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.
Delhi | Congress leader and former Madhya Pradesh CM Kamal Nath arrives at 10, Janpath to meet the party's interim president Sonia Gandhi pic.twitter.com/b3KhCXCbe4
— ANI (@ANI) July 15, 2021
कमलनाथ ने सोनिया से ऐसे समय मुलाकात की है जब पार्टी की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के लिए कवायद तेज हो गई है और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों पार्टी आलाकमान के साथ लंबी बैठक की. बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को कांग्रेस में बड़ा पद ऑफर किया गया है. हालांकि अब कांग्रेस के ऑफर पर फैसला प्रशांत किशोर को करना है. फिलहाल उनकी प्रतिक्रिया क्या है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचीं। pic.twitter.com/tkbPGpnUUx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2021
कल कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए थे प्रशांत किशोर-
Congress interim chief Sonia Gandhi was also connected online during the meeting of Prashant Kishor, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra, KC Venugopal was also present. The meeting lasted about 1 hour. Prashant Kishor had asked for an appointment: Congress Sources
— ANI (@ANI) July 14, 2021
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में बुरी हार का सामना करने के बाद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनीं, लेकिन काफी माथापच्ची के बाद भी अभी तक कांग्रेस को स्थायी अध्यक्ष नहीं मिल सका है.