कांग्रेस नेता ने की RSS शाखाओं को बंद कराने की मांग, कहा- खुले में नमाज पर रोक तो शाखा पर क्यों नहीं?

नोएडा (Noida) में पार्क में नमाज पढ़ें जाने पर रोक लागाए जाने का मुद्दा और गरमा गया है. एक ओर नमाजियों ने जहां खुद मुसलमानों से अपील की है कि वे नमाज के लिए पार्क में इकठ्ठा न हों. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता संपूर्णानंद (Sampooranand) ने डीजीपी को चिट्ठी लिख प्रदेश में लगने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखाओं पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग नियम क्यों चलाया जा रहा है. कांग्रेस के संपूर्णानंद का कहना है कि जब खुले में नमाज पर रोक लगाई गई है, तो यही नियम RSS की शाखा पर लागू क्यों नहीं किया जा रहा है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि  इस प्रकार का आदेश देना पूरी तरह से अनावश्यक है.बता दें कि संपूर्णानंद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के प्रमुख हैं. संपूर्णानंद का कहना है कि जब खुले में नमाज पर रोक लगाई गई है, तो यही नियम RSS की शाखा पर लागू क्यों नहीं किया जा रहा है. इस प्रकार का आदेश देना पूरी तरह से अनावश्यक है.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस के बाद अब नमाजियों ने भी की अपील, कहा- पार्क में न पढ़ें नमाज

बता दें कि 25 दिसंबर को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 58 में स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोगों को नमाज पढ़ने से रोक दिया था. इसके बाद पुलिस ने इंडस्ट्रियल सेक्टर पर नोटिस भेजा और कहा कि दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी खुले और पार्क में नमाज नहीं पढ़ ( Religious Prayers) सकते हैं. अगर ऐसा करते हैं तो इसके लिए अनुमति लेनी आवश्यक है. पुलिस द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में निर्देश दिया गया है कि, अगर नोएडा सेक्टर-58 (Sec 58) के इंडस्ट्रियल हब स्थित दफ्तरों के कर्मचारी अगर दिए निर्देशों की अनदेखी करते हैं तो इसके लिए संस्थान को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा. पुलिस के अनुसार, पार्क अथॉरिटी का है. ऐसे में अगर कोई धार्मिक कार्यों के लिए या किसी भी धर्म के लिए उपयोग करता है तो उसके लिए परमिशन लेना जरुर होगा.