Rahul Gandhi का रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक से वॉक आउट, कहा- समय बर्बाद किया

देश में एक तरफ कृषि कानूनों को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसके साथ ही कांग्रेस लगातार हर मोर्चे पर केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच आज रक्षा मामलों पर संसदीय समिति की बैठक हुई जिसमें से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वॉक आउट कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी पूरी तरफ से केंद्र पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि संसदीय समिति ने सशस्त्र सेनाओं की यूनिफॉर्म पर बातचीत करके समय बर्बाद कर दिया है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 16 दिसंबर. देश में एक तरफ कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसके साथ ही कांग्रेस लगातार हर मोर्चे पर केंद्र पर हमलावर है. इसी बीच आज रक्षा मामलों पर संसदीय समिति की बैठक हुई जिसमें से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने वॉक आउट कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी पूरी तरफ से केंद्र पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि संसदीय समिति ने सशस्त्र सेनाओं की यूनिफॉर्म पर बातचीत करके समय बर्बाद कर दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि संसदीय समिति की बैठक में सेनाओं को बेहतर तरीके से कैसे काम करें इसे लेकर चर्चा होनी थी. लेकिन इस मसले पर बातचीत नहीं हुई. जानकारी के अनुसार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत जब समिति के सामने जब रक्षा यूनिफॉर्म से जुड़ी बात कर रहे थे तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीच में ही उन्हें रोका और पूछा कि आखिर देश की तैयारी लद्दाख में क्या है? यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: कांग्रेस का पीएम पर निशाना, कहा-चीन 1200 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा किये बैठा है, प्रधानमंत्री देश को असल मुद्दों से भटका रहे हैं

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि नेताओं को सेना के यूनिफॉर्म की बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मसलों पर चर्चा होनी चाहिए. इससे पहले कांग्रेस सहित राहुल गांधी लगातार भारत-चीन बॉर्डर पर जारी तनाव सहित राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार से सवाल पूछते रहे हैं. राहुल इस मसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते रहे हैं.

Share Now

\