कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, लॉकडाउन को बताया फेल, पूछा-प्लान B है क्या?
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस और केंद्र सरकार आमने-सामने हैं. कांग्रेस लगातार लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां वायरस तेजी से बढ़ रहा है और हम लॉकडाउन (Lockdown) को हटा रहे हैं. लॉकडाउन का उद्देश्य विफल हो गया है. भारत एक असफल लॉकडाउन के परिणामों का सामना कर रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि 21 दिनों में कोरोना की लड़ाई जीती जाएगी. लेकिन करीब साठ दिन हो गए हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान पहला देश है जो बीमारी के बढ़ते वक्त लॉकडाउन बंद कर रहा है. हम आदर से सरकार और प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि अब आपका प्लान बी क्या है?. बता दें कि इससे पहले पलायन कर रहे मजदूरों की समस्या को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार हमला किया था. राहुल गांधी इस दरम्यान पलायन कर रहे मजदूरों से मुलाकात की थी. वहीं बीजेपी ने इसे राजनीति करार देते हुए राहुल गांधी पर पलटवार कर रही है.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन और अलग-अलग तरह की पाबंदियां लागू हैं, मगर अब तक इसकी रफ्तार में कमी देखने को नहीं मिल रही है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार 380 पहुंच गई है. अब तक 4 हजार 167 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से हुई है. साथ ही 60 हजार 491 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए हैं.