नई दिल्ली:- किसान आंदोलन अब भी जारी है. इस आंदोलन के बीच किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कई बार बातचीत हुई. लेकिन उसका कोई नतीजा निकल नहीं पाया है. केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस आंदोलन को खत्म करवाना चाहती है. इस बीच मोदी सरकार कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दलों के निशाने पर है. जिसे लेकर विरोधी दल लगातार सरकार हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कृषि कानूनों पर 'खेती का खून तीन काले कानून' बुकलेट जारी की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने कहा, हर इंडस्ट्री में चार-पांच लोगों का एकाधिकार बढ़ रहा है, मतलब इस देश के चार-पांच नए मालिक हैं. उन्होंने कहा, आज तक खेती में एकाधिकार नहीं हुआ. नरेंद्र मोदी चार-पांच लोगों के हाथों में खेती का पूरा ढांचा दे रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, सरकार किसानों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, सरकार किसानों से बात करने के लिए कह रही है। 9 बार बात हो गई, सरकार मामले में कोर्ट को घसीटती जा रही है.
ANI का ट्वीट:-
Congress leader Rahul Gandhi releases a booklet over the three #FarmLaws of Central Government at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/g6iDowrwO0
— ANI (@ANI) January 19, 2021
गौरतलब हो कि इससे पहले किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर हमला कर चुके हैं. उन्होंने कहा था, सरकार को कानून वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. सरकार किसानों का न केवल दमन नहीं कर रही है, बल्कि वह उन्हें नष्ट करने की साजिश कर रही है. राहुल ने कहा था, "जब कोरोना आया, तब उन्होंने आम आदमी की मदद नहीं की. जब चीनी हमारी जमीन पर बैठे हैं तो प्रधानमंत्री अब क्या कर रहे हैं?