कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के निशाने पर इस वक्त मोदी सरकार है. राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. एक बार फिर से राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रक्षामंत्री के बयान से साफ़ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया. हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा. लेकिन मोदी जी, आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत. राहुल गांधी ने यह ट्वीट तब किया जब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में भारत-चीन विवाद को लेकर जानकारी दी.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा था कि चीनियों ने हमारी जमीन ले ली है. भारत सरकार इसे वापस पाने की योजना कब तक बना रही है? या इसे भी एक्ट ऑफ गॉड कहकर छोड़ दिया जाएगा? इसके अलावा जीडीपी और देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. यह भी पढ़ें:- Rajnath Singh's Statement In Parliament On Ladakh Standoff: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में LAC मसले पर कहा, चीन ने जुटाए सैनिक और गोला बारूद, भारतीय सेना भी तैयार.
राहुल गांधी का ट्वीट:-
रक्षामंत्री के बयान से साफ़ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया।
हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा।
लेकिन मोदी जी,
आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे?
चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे?
चीन का नाम लेने से डरो मत।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 15, 2020
गौरतलब हो कि लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सदन अवगत है चाईना, भारत की लगभग 38,000 स्क्वायर किलोमीटर भूमि का अनधिकृत कब्जा लद्दाख में किए हुए है. इसके अलावा, 1963 में एक तथाकथित बाउंडरी एग्रीमेंट के तहत, पाकिस्तान ने PoK की 5180 स्क्वायर किलोमीटर भारतीय जमीन अवैध रूप से चाईना को सौंप दी है. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक भारत-चीन के बॉर्डर इलाके में कॉमनली डेलीनिएटिड LAC नहीं है और LAC को लेकर दोनों की धारणा अलग-अलग है.