Rahul Gandhi Attacks BJP Govt: राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर केंद्र पर फिर साधा निशाना, कहा-वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन खत्म किए करोड़ों रोजगार और छोटे उद्योग
राहुल गांधी (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली, 9 सितंबर. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोरोना के चलते आर्थिक मसले पर काफी नुकसान हुआ है. साथ ही लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कई फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं. जिससे लोगों की नौकरी चली गई है. कोरोना, लॉकडाउन, बेरोजगारी सहित तमाम मसलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर कांग्रेस हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने एक बार फिर कोरोना, लॉकडाउन को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का लेकिन खत्म किए करोड़ों रोजगार और छोटे उद्योग.

राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ. वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग. मोदी जी का जनविरोधी 'डिज़ास्टर प्लान' जानने के लिए ये वीडियो देखें. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attack On Modi Govt: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार, बोले- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या GDP में गिरावट, हर गलत दौड़ में देश आगे

राहुल गांधी का ट्वीट-

राहुल गांधी द्वारा साझा वीडियो के अनुसार 97 लाख प्रवासी मजदुर लॉकडाउन के कारण घर लौटे हैं. इसके साथ ही 7 लाख से अधिक छोटी दुकानें बंद हो सकती है. हर तीन में से एक एमएसई बंद हुई है. जबकि लॉकडाउन में 383 लोगों की मौत हुई है. वहीं 2 करोड़ 7 लाख युवा बेरोजगार हो गए हैं. वीडियो के कांग्रेस ने मांग की है कि लॉकडाउन में गरीबों के लिए न्याय योजना केंद्र की मोदी सरकार लागू करे.