Priyanka Gandhi on Exam/Results: प्रियंका गांधी का सरकार पर तंज, कहा-भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं; रिजल्ट आ जाये तो नियुक्ति नहीं
प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली, 4 सितंबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कोहराम रोजाना बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ विपक्ष लगातार सरकार को निशाना बना रहा है. कांग्रेस (Congress) की ओर से मोर्चा राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandi Vadra) और रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) सहित अन्य नेताओं ने संभाला हुआ है. इसी कड़ी में एक बार फिर प्रियंका गांधी ने परीक्षा (Exam), रिजल्ट (Result) और नियुक्ति को लेकर की जा रही कोताही पर तंज कसा है. प्रियंका ने कहा कि भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं; रिजल्ट आ जाये तो नियुक्ति नहीं.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 2017- SSC CGL की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई. 2018- CGL परीक्षा का रिजल्ट तक नहीं आया. 2019- CGL की परीक्षा ही नहीं हुई. 2020- SSC CGL की भर्तियां निकाली ही नहीं. भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं. परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं. रिजल्ट आ जाये तो नियुक्ति नहीं. यह भी पढ़ें-Priyanka Gandhi on Economy: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा-देश और प्रदेश का शासन विज्ञापनों-भाषण से चल रहा है

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

प्रियंका द्वारा किये गए ट्वीट में एक वीडियो भी है जिसमें छात्र अपनी समस्या बता रहे हैं कि उन्होंने परीक्षा दी और अच्छे नंबर्स भी लाए. कुछ छात्र नतीजे न आने से परेशान है. वीडियो में यह भी कहा गया है कि 11,271 जगह अभी भी नौकरी के लिए रिक्त है.

वहीं इससे पहले प्रियंका ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि युवाओं को रोजगार दिए बिना कैसे बनेंगे आत्मनिर्भर? नोएडा में 7000 छोटी व मध्यम आकार की फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर हैं. नए रोजगारों का रास्ता बंद है. पुराने रोजगारों पर ताला बंद. देश व प्रदेश का शासन झूठे विज्ञापनों और झूठ भरे भाषणों से चलाया जा रहा है.