नई दिल्ली:- नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल का एक बड़ा बयान सामने आया है. कपिल सिब्बल ने केरल लिटरेचर फेस्टिवल में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पारित हो जाने के बाद उसे कोई भी स्टेट लागू करने इनकार नहीं कर सकता है. ऐसा करना पॉसिबल नहीं होगा. अगर कोई सीएए को कोई राज्य लागू करने मना करता है तो वह असंवैधानिक होगा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और केरल के राज्यपाल पर भी तंज कसा. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर चल रहे प्रदर्शन में पुर्व विदेश मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी शामिल हुए, सलमान खुर्शीद से पहले करीब एक दर्जन अन्य कांग्रेसी सांसद, पूर्व सांसद एवं अन्य नेता प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन देने यहां आ चुके हैं.
देशभर में नागरिकता कानून को लेकर विरोध का दौर जारी है. एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर लगातार हमला कर रही है. वहीं मोदी सरकार अपने फैसले पर अडिग नजर आ रही है. बता दें कि कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हमलावर होते हुए पूछा कहा कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एए के बारे में 10 वाक्य बोल कर दिखाएं. राहुल गांधी सिर्फ लोगों में भ्रम और अफवाह फैलाते हैं. यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: 10 जिलों में 2G इंटरनेट सेवा हुई बहाल, घाटी में हटी प्रीपेड मोबाइल पर से पाबंदी.
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट करते हुए कहा है, सीएए कानून नागरिकता प्रदान करने के लिए है. यह नागरिकता नहीं छीनता है. सरकार कानून के माध्यम से नागरिकता प्रदान कर रही है. सरकार किसी की भी नागरिकता वापस नहीं ले रही है. सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान 26 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ उत्तर प्रदेश में 21 लोग मारे जा चुके हैं और 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो चुके हैं. मोदी के 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह उनके व उनकी सरकार के खिलाफ यह अभी तक का सबसे बड़ा असंतोष देखा जा रहा है.