जम्मू-कश्मीर: 10 जिलों में 2G इंटरनेट सेवा हुई बहाल, घाटी में हटी प्रीपेड मोबाइल पर से पाबंदी
जम्मू-कश्मीर में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं ( फोटो क्रेडिट- IANS)

श्रीगनर:- जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में जैसे-जैसे हालात सामन्य हो रहे हैं. उसी के साथ प्रशासन ने जनता को राहत देने का काम भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में प्रशासन ने सहूलियत देते हुए शनिवार से प्रीपेड कॉल, SMS और 2G इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के प्रमुख प्रिंसिपल सेक्रटरी रोहित कंसल (Rohit Kansal) ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि लोकल कॉल समेत 10 जिलों में 2G इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. फिलहाल लगाम (Kulgam),पुलवामा (Pulwama), अनंतनाग (Anantnag), शोपियां (Shopian), बडगाम (Budgam), गंडरबल (Ganderbal),बारामुला (,Baramulla), और श्रीनगर (Srinagar) में अभी इंटरनेट की सेवा अभी बंद है. रोहित कंसल ने बताया कि यह फैसला जम्मू-कश्मीर में स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया गया है.

इसी के साथ ही जम्मू कश्मीर प्रशासन ने संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान रद्द किए जाने के बाद पांच महीनों तक घर में नजरबंद रहे चार नेताओं को रिहा कर दिया है. जिन नेताओं को रिहा किया गया है उनमे नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, पीसी और कांग्रेस के एक-एक नेता शामिल है. इससे गुरुवार को पांच राजनेताओं को रिहा कर दिया गया, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अल्ताफ कालू, शौकत गनई और सलमान सागर और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता निजामुद्दीन भट और मुख्तार बंध शामिल हैं. यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 4 अन्य नजरबंद नेताओं को किया रिहा, अनुच्छेद-370 हटने के बाद से थे हिरासत में.

बता दें कि अभी भी सूबे के तीन मुख्यमंत्री नजरबंद हैं. जिनमें फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर के गुपकर रोड पर उनके घर में रखा गया है, जिसे उप-जेल में बदला गया है. वहीं उमर अब्दुल्ला को हरि निवास और महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर के मौलाना रेजीडेंसी रोड पर एक सरकारी बंगले में हिरासत में रखा गया है.

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले मंत्रियों से को कहा है कि वे वहां शहरी इलाकों में ही नहीं बल्कि घाटी के गांवों में भी लोगों के बीच विकास का संदेश फैलाएं. लोगों तक पहुंचने के व्यापक कार्यक्रम के तहत 36 केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. यह दौरा (आज0 शनिवार से शुरू हो गया है.