लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती पर कांग्रेस (Congress) की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लखनऊ में आज गांधी संदेश यात्रा में शामिल होंगी. कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश चौहान ने बताया कि प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है.
प्रियंका लखनऊ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ दिन में 12 बजे से शहीद स्मारक से गांधी प्रतिमा (जीपीओ पार्क) तक गांधी संदेश यात्रा का नेतृत्व करेंगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे, जो पदयात्रा में शामिल होंगे.
मुकेश ने कहा, "न्याय की आवाज को कोई दबा नहीं सकता. कांग्रेस हक की आवाज को हमेशा से उठाती आई है. अब हम मौन विरोध करेंगे."
गौरतलब है, सोनभद्र और उन्नाव की तरह ही शाहजहांपुर कांड पर भी कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कांग्रेस ने पहले शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा निकालने का प्रयास किया, जिसे पुलिस प्रशासन ने रोक दिया.
कांग्रेस अब शहर के अंदर ही संदेश यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस की यह संदेश यात्रा चिन्मयानंद मामले में छात्रा को न्याय दिलाने के लिए है. प्रदेशभर से जुट रहे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खुद कर रही हैं.