लखनऊ, 12 जुलाई: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टियों में से एक कांग्रेस (Congress) भी आगामी चुनाव के लिए जमकर मेहनत कर रही है. यूपी जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन भले ही कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.
इसी कड़ी में सोमवार यानी आज कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ऐलान किया है कि वह 14 जुलाई को प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का दौरा करेंगी. इससे पहले उन्होंने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत
बैठक के दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार के खिलाफ महंगाई, पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा, महिला विरोधी अपराधों और अन्य कुछ मुद्दों को लेकर निशाना भी साधा. आधिकारिक बयान के मुताबिक, बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पार्टी राज्य में फैली बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ सड़कों पर और मजबूती के साथ उतरेगी.
Congress General Secretary and Uttar Pradesh Incharge Priyanka Gandhi Vadra to visit Lucknow on July 14.
(File pic) pic.twitter.com/SxgzXXKOOE
— ANI UP (@ANINewsUP) July 12, 2021
इससे पहले बीते रविवार को प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ भी बैठक की थी. बघेल उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति और बूथ प्रबंधन के साथ कांग्रेस संगठन को तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 38 लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का किया एलान
बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी बीजेपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रदेश में मिली इस बड़ी जीत से बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ सीएम योगी और पीएम मोदी भी काफी उत्साहित हैं. वहीं इन दोनों चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है.