Congress Foundation Day: कांग्रेस ने मनाया 138 वां स्थापना दिवस, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फहराया पार्टी का झंडा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) का 138वां स्थापना दिवस बुधवार को एआईसीसी (AICC) में मनाया गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस पार्टी के झंडे का ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित कांग्रेस के सभी नए पुराने दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश राज में 28 दिसंबर 1885 को हुई थी. एओ ह्यूम ब्रिटिशकालीन भारत में सिविल सेवा के अधिकारी एवं राजनैतिक सुधारक थे. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे. Anil Deshmukh Released From Jail: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख 13 महीने बाद जेल से रिहा

संस्थापकों में से एक दादाभाई नरोजी भी थे. वह ब्रिटिशकालीन भारत के एक पारसी बुद्धिजीवी, शिक्षाशास्त्री, कपास के व्यापारी तथा आरंभिक राजनैतिक एवं सामाजिक नेता थे. इनके अलावा दिनशा वाचा भी कांग्रेस के संस्थापकों में से एक थे. 19वीं सदी के आखिर से लेकर मध्य 20वीं सदी में कांग्रेस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने 1.5 करोड़ से अधिक सदस्यों और 7 करोड़ से अधिक प्रतिभागियों के साथ ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के विरोध में एक केंद्रीय भागीदार बनी.

सन् 1947 में स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बन गई. आजादी से लेकर 2014 तक 16 आम चुनावों में से कांग्रेस पार्टी ने 6 में पूर्ण बहुमत जीता है और 4 में सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व किया. कुल 49 वर्षो तक वह केंद्र सरकार का हिस्सा रही. भारत में कांग्रेस के सात प्रधानमंत्री रह चुके हैं. पहले जवाहरलाल नेहरू (1947-64), लाल बहादुर शास्त्री (1964-66), इंदिरा गांधी (1966-77,1980-84), राजीव गांधी (1984-89) पीवी नरसिम्हा राव, (1991-96) और मनमोहन सिंह (2004-2014) थे.