CM पद को लेकर जारी तनातनी के बीच कांग्रेस ने पेश किया 'करप्ट मोदी' गेम, ऑनलाइन यहां खेले

नई दिल्ली: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस (Congress) ने ऑनलाइन गेम (Online Game) जारी किया है. दरअसल इस गेम के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. इस गेम में कई घोटालों के नाम लिखे है जिसे खेलने वालों को ढूंढकर जोड़ना है.

कांग्रेस ने इस ऑनलाइन गेम का लिंक अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस लिंक www.corruptmodi.com/match/ पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसपर कई कार्ड्स दिखेंगे. इन कार्ड्स पर क्लीक करते ही घोटालों के नाम दिखेंगे जिसे दूसरे कार्ड्स में छिपे नाम से मिलाना पड़ेगा. इस गेम को कांग्रेस केआईटी सेल ने बनाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार पीएम मोदी पर इशारों-इशारों में निशाना साध चुके है. राहुल राफेल खरीदी में गड़बड़ी, व्यापमं और नोटबंदी जैसे मसलों पर मोदी सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ते.

गौरतलब हो कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी से सत्ता छीनने के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री पदों के लिए नाम की तलाश नहीं कर पाई है. तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर चल रही तनातनी के बीच पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बैठक भी की. लेकिन अबतक कोई नतीजा सामने निकलकर आता नहीं दिखा.

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे माने जा रहे हैं. जबकि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दौड़ में शामिल हैं. हालांकि कांग्रेस ने दोनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के चयन के लिए अपने दिग्गज नेताओं को भेजा था लेकिन बात नहीं बन पाई.