Ram Mandir is National Temple: 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में अपार उत्साह है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेशनल चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर होगा.
सीएम योगी ने कहा- 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में मौजूदगी में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उस दिन देश की आस्था और सम्मान और स्वाभिमान की पूर्न प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. वह दिन हजारों सालों के लिए स्मरणीय होने जा रहा है. इसलिए उसे दिन का अभिनंदन हर सनातन धर्म के लोगों को, हर भारतवासी को और विश्व के सभी मत, मजहब, संप्रदाय, पंथ के अनुयायियों को करना चाहिए, जो मानव कल्याण के पक्षधर है. Ram Mandir: पहली बार सामने आई रामलला के प्राण-प्रतिष्ठान की पूरी डिटेल, कब, क्यों और कैसै हर सवाल का मिलेगा जवाब
सीएम योगी का इंटरव्यू- VIDEO
DD National से साक्षात्कार के दौरान, CM @myogiadityanath ने कहा - "22 जनवरी को शुभ मुहर्त में प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा।"@PMOIndia | @myogioffice | #स्वागत_है_श्रीराम | #SwagatHaiShreeramOnDDNational pic.twitter.com/eQWDZ0qygF
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) January 15, 2024
सीएम योगी ने आगे कहा- भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा विश्व मानवता के लिए एक संदेश होगा. जहां कहीं भी सभ्यता और संस्कृति को अपने अहंकार के लिए अपने व्यक्तिगत तुष्टि के लिए दबाया गया कुचला गया. उन दबी कुचली सभ्यता और संस्कृति के लिए भी ये नया संदेश है. इसलिए अयोध्या में जनवरी का दिन एक ऐतिहासिक होगा. हम अपनी पौराणिक परंपरा की पुर्नस्थापना हम अपनी आखों से देख पाएंगे. राम मंदिर पूरे भारत की एकता का प्रतीक बनेगा. यह एक प्रकार का राष्ट्र मंदिर होगा. इस मंदिर के माध्यम से देश और दुनिया को नया संदेश मिलेगा.
बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों की मौजूदगी में पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी 2024 को होगी. साथ ही इस ऐतिहासिक मौके में विश्वभर के 50 देशों और सभी राज्यों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगे.