सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस महाचिव प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा- पार्टी ने गरीबों को अधिकारों से वंचित रखा
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: IANS)

सोनभद्र : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुये कहा कि जिस तरह उनकी (कांग्रेस) पार्टी ने गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित रखा, क्या उसके लिए वह माफी मांगेंगी. आदित्यनाथ ने सोनभद्र के उम्भा गांव में शुक्रवार को कहा, “मैं प्रियंका से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी ने जिस तरह से गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित रखा क्या वो उसके लिए माफी मांगेंगी?’’

योगी ने शुक्रवार को सोनभद्र के विकास के लिए 340 करोड़ों रुपए की लागत वाली 35 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया.

उन्होंने आरोप लगाया कि उम्भा में जो दुखदायी घटना हुई, उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है. कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान ग्रामीणों की भूमि को स्मारक बनाकर छीन लिया गया था. यह कांग्रेस का पुराना पाप है, जिसे हमारी सरकार सुधार रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 जुलाई को सोनभद्र और पूरे प्रदेश के लिए एक बहुत दर्दनाक घटना के लिए जाना जाएगा, जब एक साथ यहां पर 10 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.

तब हमने कहा था कि इस घटना के तह तक जाएंगे और जो भी इस घटना का जिम्मेदार होगा उन सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

आदित्यनाथ ने कहा कि 1952 से 1955 के बीच आपके हक को छीनने का कार्य कांग्रेस ने किया था. कांग्रेस ने लोगों के हक पर डाका डाला, लोगों को बंधुआ मजदूर बनाकर रखने का पाप कांग्रेस ने किया. कांग्रेस के पाप का परिमार्जन करने के लिए आज हम सब आपके बीच में आए हैं. कांग्रेस ने जो पाप किया, उसकी सजा देश ने कांग्रेस को दी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने आपकी आवाज को दबाया. आपकी जमीनों पर कब्जा किया. सूबे में जब हमारी सरकार आई तो हर गरीब की सुनवाई हो रही है. हर गरीब को उसकी जमीन वापस होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने उम्भा के लोगों की जमीन हड़पने का पाप किया. उन्होंने कहा कि गरीबों के हक पर डकैती डालने वाले लोगों को बेनकाब करने के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की है.

कमेटी की रिपोर्ट आने पर बड़ी कार्रवाई होगी. योगी ने कहा, ‘‘मेरी पूरी संवेदना उन पीड़ितों के प्रति है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है. सरकार आपको आश्वस्त करती है कि सरकार इस विपत्ति के समय में आपके साथ खड़ी है और आगे भी आप की खुशहाली के लिए सरकार हर समय तत्पर रहकर कार्य करेगी.’’

योगी ने कहा कि सोनभद्र जनपद में एक नई तहसील का गठन होगा. उम्भा गांव में पुलिस चौकी भी बनेगी. कस्तूरबा बालिका विद्यालय स्थापित किया जाएगा. उम्भा के सभी लोगों को भूमि का पट्टा सरकार करेगी. भूमि का पट्टा करते हुए गरीबों को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 281 लाभार्थियों को 852 बीघा भूमि का पट्टा उनके नाम किया.

उन्होंने कहा कि 292 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास उपलब्ध करा रहे हैं. घटना के 11 मृतकों के वारिसों को 18 लाख 50 हजार के हिसाब से सहायता राशि दी गई है. निराश्रित महिला पेंशन की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है. 20 घायलों को 6 लाख के हिसाब से सहायता राशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है.

सोनभद्र के उम्भा में आयुष्मान भारत की योजना से वंचित रहने वाले लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने के लिए 510 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड ग्राम पंचायत में जारी किए गए और 201 मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से गोल्डन कार्ड जारी किए जा रहे हैं.