भोपाल:- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज की सरकार गाय और कुत्तों के कल्याण के लिए टैक्स लेने का मन बना रहे हैं. जिसका इशारा खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम पहले अपने भोजन का एक हिस्सा गायों और कुत्तों के (Cows & Dogs) लिए रखते थे. अब इस परंपरा का पालन केवल असाधारण मामलों में किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसलिए, मैं गौशालाओं में गायों के कल्याण के लिए जनता से छोटा कर वसूलने पर विचार कर रहा हूं. शिवराज सिंह चौहान ने यह बयान रविवार के दिन के एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था. उन्होंने बताया कि इसके पीछे मकसद है कि यही है कि गायों को चारा मिलता रहे.
बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में गायों के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए गौ-केबिनेट गठित की गई है जो कि देश-विदेश में गौ-प्रबंधन का अध्ययन कर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ गौ-प्रबंधन लागू करेगी, जिससे यहां गायों की अच्छी से अच्छी देखभाल हो तथा गौ-उत्पादों का व्यापक स्तर पर उत्पादन एवं विक्रय हो सके. Madhya Pradesh: दतिया में दबंगों ने दलित परिवार के दो सगे भाइयों की बंदूक के बट और कुल्हाड़ियों के हत्थे से की पिटाई, पढ़ें पूरा मामला.
ANI का ट्वीट:-
We used to keep a portion of our meal for cows & dogs before having it. Now, this tradition is followed only in exceptional cases. So, I'm considering to collect small tax from public for welfare of cows at cow shelters: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan on Gopashtami y'day pic.twitter.com/GafjCh9Wy8
— ANI (@ANI) November 22, 2020
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गौ-वंश को अधिक से अधिक चारा उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग आदि की खाली पड़ी भूमि पर चारागाह विकसित किए जाएंगे. इसके लिए पृथक नीति भी बनाई जाएगी. गोशालाओं के निर्माण के लिए शासकीय भूमि के आवंटन के नियम बनाए जाएंगे. गौ-वंश के उपचार के लिए प्रदेश में गौवंश संजीवनी योजना फिर से शुरू की जाएगी. पूर्ववर्तीय सरकार ने गौ-सदन बंद कर दिए थे, वे फिर से प्रारंभ किए जाएंगे. ( आईएएनएस इनपुट)