Madhya Pradesh: दतिया में दबंगों ने दलित परिवार के दो सगे भाइयों की बंदूक के बट और कुल्हाड़ियों के हत्थे से की पिटाई, पढ़ें पूरा मामला
पिटाई/प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credits: File Photo)

भोपाल, 22 नंवबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) जिले में स्थित गोंदन थाना क्षेत्र के चरराई गांव से मानवता को शर्मसार करने देने वाली एक खबर निकलकर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां कुछ दबंगों ने एक दलित परिवार के घर जाकर उसकी झोपड़ी में आग लगा दी. यही नहीं उन्होंने दलित परिवार के दोनों सगे भाइयों की बंदूक के बट और कुल्हाड़ियों के हत्थे से जमकर पिटाई भी की. बताया जा रहा है कि ये लोग यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने गांव में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी की. मनबढ़ों द्वारा इस हुड़दंग को देखकर ग्रामीण वासियों में रोष उत्पन्न हो गया. जिसके पश्चात् उन्होंने उन लोगों के तीन महंगी मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया.

खबर के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह घटना दोपहर दो बजे घटी. इस घटना में घायल हुए संदीप दोहरे ने कहा कि दो साल पहले उसके छोटे भाई संतराम दोहरे का गांव के ही पवन यादव से झड़प हो गई थी. जिसके पश्चात् संतराम ने पवन के खिलाफ थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है. इसी मामले में पिछले कुछ समय से लगातार पवन और उसके परिजन लगातार उसके परिवार वालों को तंग कर रहे हैं और आए दिन धमकी देते रहते हैं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,700 नए मामले, 11 लोगों की मौत

संदीप दोहरे ने आगे बताया कि उसका छोटा भाई इस विवाद के बाद रोजी रोटी के लिए सूरत चला गया है. वहीं पवन व उसके कुछ रिश्तेदार आज उसके घर पर आकर उसे और उसके भाई मैथली दोहरे को धमकाने लगे. इस दौरान उन्होंने उन दोनों की पिटाई के साथ-साथ गांव में दहशत का भी माहौल फैलाया.

वहीं इस घटना के पश्चात् मौके पर पहुंची पुलिस ने पुरे मामले की छानबीन की और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है. बताया जा है कि इस घटना में एक शख्स की हालत नाजुक है. इसलिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.