पीएम मोदी शपथ ग्रहण: सीएम ममता बनर्जी नहीं होगी शामिल, ट्वीट करके दी जानकारी
ममता बनर्जी और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI/File)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के बारे में अब तक खबर थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में वे शामिल होने वाली है. लेकिन उनकी तरफ से खबर है कि वे प्रधानमंत्री के गुरूवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने वाली है. इस बात को उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट करके जानकरी दी है.

ममता बनर्जी की तरफ से जो ट्विट करके लिखा गया है. उस ट्विट के अनुसार प्रधानमंत्री जी आपने अपने शपथ ग्रहण के लिए मुझे निमंत्रण भेजा प्रधानमंत्री जी आपको बधाई. मै आपके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल भी होने वाली थी. लेकिन बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के बारे में जो आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक साजिश के तहत 54 लोगों की हत्या हुई है. यह मौत व्यक्तिगत दुश्मनी, पारिवारिक झगड़े और दूसरे विवादों के कारण हुई. इसलिए इस आरोप के बाद उन्होंने फैसला लिया है कि आपके शपथ ग्रहण समारोह में वह अब शामिल नहीं होगी. इसके लिए आप मुझे माफ करिएगा. यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ममता बनर्जी, चुनाव में कहा था- नहीं मानती प्रधानमंत्री

बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड मतों से जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शपथ लेने जा रहे है. जिस शपथ में शामिल होने के लिए बीजेपी की तरफ से देश विदेश के नेताओं के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है. कुछ इसी तरफ ममता बनर्जी को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर पीएम मोदी की तरफ से निमंत्रण भेजा गया था.