कर्नाटक, 25 जून: देश में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में बेंगलूर के कुछ इलाकों में बंद की घोषणा कर दी गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुयुरप्पा (BS Yediyurappa) ने लोगों से अपील की और कहा कि, "अगर कोई भी दुबारा लॉकडाउन नही चाहता है तो, सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा." एएनआई मीडिया के अनुसार, उन्होंने कहा कि, "हमने आज कुछ मंत्रियों और अधिकारीयों की बैठक बुलाई थी, जिसमें इस परिस्थिति पर बातचीत की गई. बेंगलुरु में हमनें कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों की जांच के हर की सुविधाओं का इंतजाम किया है."
राज्य में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 118 हो चुकी है, जबकि इस हफ्ते के अंदर 164 मरीजों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर बी. श्रीरामुलु ने कहा कि, 'विशेषज्ञ ने परामर्श के अनुसार अगर इसी तरह हालात गंभीर होते गए तो, राज्य सरकार को फिर एक बार बंद की घोषणा करनी पड़ सकती है.' वहीं मंत्री ने कहा था कि, अगर संक्रमितों में इसी तरह इजाफा होता रहा तो बंद की घोषणा की जा सकती है.'
But we are also thinking about the number of cases which is increasing in Bengaluru. I urge people to maintain social distancing and sanitisation if Bengalurians don't want one more seal down: Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa https://t.co/K5TXkA9UIG
— ANI (@ANI) June 25, 2020
बता दें कि बुधवार को पश्चिम बंगाल की सरकार ने फिर बंद की घोषणा कर दी है. राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 से पीड़ित 16,922 नए केस सामने आए हैं.