नागरिकता संशोधन बिल 2019: कांग्रेस बिल के खिलाफ पुरे देश में कल करेगी प्रदर्शन, सभी राज्य इकाई को जारी हुआ आदेश
कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. लोकसभा से पास नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) के खिलाफ लगातार विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार ने का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ बुधवार को सभी राज्य मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary K.C. Venugopal) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं विधायक दल के नेताओं को पत्र लिखकर इस धरना-प्रदर्शन के बारे में सूचित किया है. इसके साथ ही दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता बुधवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें जनता को अपने रुख से अवगत कराना है और विधेयक का विरोध करने के अपने निर्णय के पक्ष में जनमत को साथ लेना है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी मोर्चा संगठनों के नेताओं को भी इन धरना-प्रदर्शन में शामिल किया जाए. कांग्रेस इस विधेयक को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका विरोध कर रही है. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन बिल 2019: अमित शाह बुधवार को राज्यसभा में पेश करेंगे विधेयक, बीजेपी को पास होने का भरोसा

नागरिकता संशोधन बिल 2019 के खिलाफ कल पूरे देश में कांग्रेस का प्रदर्शन-

गौरतलब है कि लोकसभा ने सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.

(भाषा इनपुट के साथ)