नागरिकता संशोधन कानून शत प्रतिशत कर्नाटक में लागू करेंगे: बीएस येदियुरप्पा
बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits: IANS)

बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Karnataka Chief Minister BS Yeddyurappa) ने राज्य में नागरिकता (संशोधन) कानून शत प्रतिशत लागू करने की बुधवार को घोषणा की. मुख्यमंत्री ने उत्तर कोरिया के हुब्बली में एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इसे शत प्रतिशत लागू करेंगे.’’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि वे इस कानून को लागू नहीं करेंगे. राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा था कि राजनीतिक कारणों को लेकर कई राज्य सरकारों ने इस कानून को लागू करने पर अलग रुख अपनाया है, ‘ लेकिन संवैधानिक मार्ग का अनुसरण करते हुए कर्नाटक इसे लागू करेगा.’ यह भी पढ़े-सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों संग एकजुटता दिखाने जामिया पहुंचे कन्हैया कुमार

उन्होंने भरोसा जताया कि शांति प्रिय कर्नाटक में कोई हिंसा नहीं होगी, जहां पुलिस ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं. इस कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. येदियुरप्पा ने निर्भया मामले में एक दोषी की पुनर्विचार याचिका उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने का भी बुधवार को स्वागत किया.