नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. पुर्वोतर राज्यों में इसका सबसे ज्यादा विरोध देखा जा रहा है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को इस बिल का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को दिल्ली पुलिस ने उन पर लाठी बरसाई. जिसके बाद दिल्ली में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और बढ़ गया है. इस बिल को लेकर देश में मचे बवाल पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्लाह खान (Amanullah Khan) पर हमला बोला हैं. पात्रा ने अपने बयान में इन दोनों नेताओं को जिन्ना कहा है.
संबित पात्रा ने मीडिया के बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जब राम मंदिर को लेकर फैसला आया तो उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी मस्जिद वापस चाहिए. वहीं ओवैसी ने तीन तलाक को लेकर जब कानून बना तो उसका भी उन्होंने विरोध किया. ऐसे करके ओवैसी हिंदुस्तान का जिन्ना बनाना चाहते हैं. पात्रा आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान पर भी हमला किया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी जहां हिंदुस्तान का जिन्ना बनना चाहते हैं वहीं अमानतुल्लाह एआईएमआईएम प्रमुख उन्हें कम्पटीशन देते हुए दिल्ली का जिन्ना बनना चाहते हैं. यह भी पढ़े: जामिया हिंसा: राहुल गांधी ने पीएम मोदी-अमित शाह पर साधा निशाना, कहा- ध्रुवीकरण के हथियार हैं CAB और NRC
LIVE: Dr. @sambitswaraj addresses a press conference at BJP HQ. https://t.co/Neh9671kVA
— BJP (@BJP4India) December 16, 2019
देश में मचे इस बवाल को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में कहा कि एक समय था. उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों के बारे में कहा था कि जो भी राज्य में रह रहे हैं उसे बंगाली बोलाना होगा. वहीं आज उन्होंने खुद हिंदी में एक भाषण दिया है. बता दें कि पुर्वोतर राज्यों के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी नागरिकता संशोधन बिल का विरोध हो रहा है. लोग सड़कों पर उतर कर ट्रेनों को रोकने के साथ ही आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.