महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार चल रहा है, मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना के बाद मुख्यमंत्री लाड़ला कांट्रेक्टर योजना शुरू की है. जिसमें चड्डा नाम के कांट्रेक्टर को 400 करोड़ रुपये देने के निर्णय लिया गया है. ये आरोप कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने शिंदे सरकार पर किया है.
उन्होंने कहा की इस चड्डा को सोने से पिला बनाने का प्रयास हो रहा है, ये चड्डा दिल्ली में बीजेपी का नगरसेवक था और उसके बाद कुछ समय तक सीबीआई की हिरासत में भी था. ऐसा सनसनीखेज दावा वडेट्टीवार ने किया है. ये भी पढ़े :‘गुजरात को गिफ्ट india%2Fpolitics%2Fchief-minister-ladla-contractor-scheme-rs-400-crore-given-to-bjp-corporator-congress-leader-vijay-wadettiwars-allegations-against-the-government-2233777.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">