Chhattisgarh Election 2023: दिवाली के मौके पर CM बघेल का बड़ा ऐलान, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर साल महिलाओं को देंगे 15000 रुपए- VIDEO
Bhupesh Baghel (Photo Credits ANI)

Chhattisgarh Election 2023: दिवाली के मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने राज्य में दूसरे चरण 17 नवंबर को वोट डाले जानें से पहले बड़ा ऐलान किया है. सीएम बघेल ने कहा कि मेरी माताओं-बहनों! आज देवारी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे. जिस तरह से माता लक्ष्मी पांच साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन में अपना आशीर्वाद दी हैं और हम "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" के अपने मिशन पर चल पड़े हैं. मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है. आज देवारी के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं.

वहीं आगे अपने ऐलान में बघेल ने कहा कि आज देवारी के शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए हम "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना" लांच करेंगे जिसके तहत हम 15,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे. यह भी पढ़े: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये देगी कांग्रेस, राहुल गांधी का ऐलान

Tweet:

बघेल ने कहा कि सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूँगा कि आपको कहीं लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत है. कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद सर्वे कराएगी आपके घर। सब ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आएगा. कोई लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है.

दूसरे चरण में 17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट:

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों  में पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. वहीं दूसरी चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.  जिन वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. उसी दिन परिणाम भी घोषित कार दिए जाएंगे.