CM Vishnudev's Delhi Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को दिल्ली दौरे पर हैं. यहां उनकी मुलाकात पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित दूसरे केंद्रीय मंत्रियों से होगी. इस दौरान वो राज्य को आर्थिक सहयोग देने की भी अपील कर सकते हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर में उन्होंने मीडिया को संबोधित किया.
संबोधन में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “मैं और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दिल्ली जा रहे हैं. यहां कई केंद्रीय मंत्रियों से हमारी मुलाकात होगी.“ माना जा रहा है कि दिल्ली दौरे के दौरान वो मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा कर सकते हैं. सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी पर उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि हमारी भाजपा की सरकार अगर प्रदेश में बनेगी तो सीबीआई से पीएससी घोटाला मामले की जांच कराएंगे, तो जांच प्रारंभ हो गई है.” यह भी पढ़ें: Maharashtra : मुख्यमंत्री शिंदे ने ‘आषाढ़ी एकादशी’ पर पंढरपुर में पूजा-अर्चना की
यहाँ देखें वीडियो:
Raipur: "We are going to Delhi along with Deputy CM Vijay Sharma, where we will be meeting with Home Minister Amit Shah, J. P. Nadda, and Ashwini Vaishnaw," says CM Vishnu Deo Sai pic.twitter.com/UK2GM2d1T3
— IANS (@ians_india) July 17, 2024
डोडा मुठभेड़ को लेकर भी उनसे सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री कहा करते थे कि हम आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से हमारे जवान वीरगति को प्राप्त हो रहे हैं, उससे यह साफ जाहिर होता है कि सामरिक मोर्चे पर हम कहीं ना कहीं कमजोर हुए हैं. इस सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “पूरी दुनिया ने सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में इस बात को देखा है कि कैसे हमारे जवानों ने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा है.