![हैदराबाद में गिरफ्तारी के बाद चंद्रशेखर आजाद का KCR पर हमला, कहा- तेलंगाना में तानाशाही चरम पर हैदराबाद में गिरफ्तारी के बाद चंद्रशेखर आजाद का KCR पर हमला, कहा- तेलंगाना में तानाशाही चरम पर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/01/chandrashekhar-380x214.jpg)
हैदराबाद: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया और दिल्ली भेज दिया. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) , एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन की योजना से पहले ही हैदराबाद पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. चंद्रशेखर ने तेलंगाना पुलिस और सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'तेलंगाना में तानाशाही चरम पर है. लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार को छीना जा रहा है. पहले हमारे लोगों को लाठियां मारी गईं. फिर मुझे गिरफ्तार कर लिया गया. अब मुझे एयरपोर्ट ले आए और दिल्ली भेज रहे हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री याद रखें, बहुजन समाज इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा. जल्द वापस आऊंगा.'
पूरे मामले में हैदराबाद पुलिस ने कहा है कि चंद्रशेखर को लंगर हाउस पुलिस थाना सीमा में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया. वह प्रदर्शन में शामिल थे. पुलिस ने कहा, प्रदर्शनकारियों को विरोध-प्रदर्शन के लिए पुलिस की कोई अनुमति नहीं मिली थी. पुलिस ने बताया चंद्रशेखर हैदराबाद में NRC, CAA, NPR के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाह रहे थे. प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के कारण चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया गया.
यह भी पढ़ें- CAA के विरोध में जारी प्रदर्शन में बोले चंद्रशेखर आजाद- अगले दस दिन में देश में 5000 और शाहीन बाग होंगे.
यहां देखें चंद्रशेखर आजाद का ट्वीट-
तेलंगाना में तानाशाही चरम पर है लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार को छीना जा रहा है पहले हमारे लोगों को लाठियां मारी गई फिर मुझे गिरफ्तार कर लिया गया,अब मुझे एयरपोर्ट ले आएं है दिल्ली भेज रहे है। @TelanganaCMO याद रखे बहुजन समाज इस अपमान को कभी नही भूलेगा। जल्द वापिस आऊंगा
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 27, 2020
इससे पहले चंद्रशेखर आजाद ने हैदराबाद पहुंचने की जानकारी ट्विटर पर शेयर की थी. उन्होंने लिखा, जनआंदोलन को मजबूत करने के लिए मैं पहली बार हैदराबाद आ रहा हूं. संविधान की रक्षा के लिए गणतंत्र दिवस पर हम सभी बहुजन समाज के लोग एकजुट होकर संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे और संविधान रक्षा की शपथ लेंगे. जय भीम, जय भीम आर्मी.
बता दें कि इससे पहले चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली के तिहाड़ जेल से सशर्त जमानत मिली थी. उन्हें पिछले महीने सीएए के खिलाफ एक रैली में भीड़ को उकसाने के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था. चंद्रशेखर आजाद ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह संशोधित नागरिकता कानून , NPR, NRC पर "झूठ को हवा" दे रही है. आजाद ने लोगों से "लगातार और शांतिपूर्ण प्रदर्शन" करते रहने का अनुरोध किया और कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन से प्रेरणा लें.