उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, केरल के पाला और त्रिपुरा के बधरघाट सीट पर 23 सितंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार युवराज सिंह, दंतेवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा, बधरघाट से बीजेपी उम्मीदवार मिमी मजूमदार और पाला सीट से एलडीएफ उम्मीदवार मणि सी. कप्पन ने जीत दर्ज की है.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार युवराज सिंह को जीत मिली है. इस उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में 14वें चरण की गिनती में बीजेपी के उम्मीदवार युवराज सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. वहां पर मतगणना कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि युवराज सिंह ने पहले ही चक्र में बढ़त बना ली थी. वह अभी तक बरकार है. 14वें चरण के बाद बीजेपी 8,295 वोटों से आगे, सपा दूसरे नंबर पर है. बीजेपी को 27,746 और सपा को 19,451 वोट मिले हैं.
केरल के पाला सीट पर पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. पाला सीट पर एलडीएफ के मणि सी. कप्पन ने जीत हासिल की है.
हमीरपुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. अभी तक तीन चरणों की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह को बढ़त मिली है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस 2778 वोटों से आगे चली रही है.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी आगे चल रही है.
Early trends of the #Hamirpur assembly bypoll results indicate that Bharatiya Janata Party (BJP) is leading.— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2019
केरल के पाला सीट पर पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, एलडीएफ के मणि सी. कप्पन 3000 वोटों से आगे चल रही हैं.
#Kerala: In early trends of the Pala assembly bypoll results, Left Democratic Front's (LDF) Mani C. Kappan leading by over 3000 votes.— ANI (@ANI) September 27, 2019
त्रिपुरा के बधरघाट सीट पर पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी की मिनी मजूमदार आगे चल रही हैं.
#Tripura: Early trends of the Badharghat assembly bypoll results indicate that BJP's Mini Majumder is leading.— ANI (@ANI) September 27, 2019
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, केरल के पाला और त्रिपुरा के बधरघाट सीट पर 23 सितंबर को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.
Bypoll Election Results 2019: उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), केरल और त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों के लिए 23 सितंबर को हुए मतदान के नतीजे आज (शुक्रवार) आएंगे. दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, केरल के पाला (Pala) और त्रिपुरा के बधरघाट (Badharghat) सीट के लिए उपचुनाव का मतदान 23 सितंबर को हुआ था जिसके लिए मतगणना आज हो रही है. बता दें कि हमीरपुर (Hamirpur) विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में शाम छह बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में 60.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद उन्हें विधानसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था. इसी वजह से हमीरपुर सीट पर उपचुनाव कराया जाना आवश्यक हुआ. उपचुनाव में नौ प्रत्याशी हैं, जिनमें बीजेपी से युवराज सिंह, कांग्रेस से हरदीपक निषाद, एसपी से मनोज कुमार प्रजापति और बीएसपी से नौशद अली हैं. वहीं, दंतेवाड़ा उपुचनाव में कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के मध्य है. कांग्रेस ने दंतेवाड़ा सीट से देवती कर्मा तो बीजेपी ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को चुनाव मैदान में उतारा है.
केरल के पाला विधानसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला माकपा नीत – एलडीएफ, कांग्रेस नीत – यूडीएफ और बीजेपी नीत – एनडीए के बीच है. पाला सीट से एलडीएफ ने एनसीपी नेता मणि सी. कप्पन को, यूडीएफ ने कांग्रेस नेता जोस टॉम पुलिक्कुनेल को और बीजेपी नीत राजग ने कोट्टायम जिलाध्यक्ष एन. हरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने यूपी-बिहार की 2 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का किया ऐलान, 16 अक्टूबर को होगा मतदान.
उधर, त्रिपुरा के बधरघाट सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबले में उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी से मिमी मजूमदार, विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई वाले वाम मोर्चा से बुल्टी बिश्वास, कांग्रेस के उम्मीदवार रतन चंद्र दास व एसयूसीआई (सी) से मृदुल कांति सरकार मैदान में हैं.