CM Yogi Attack on India Alliance: 'हिंदुस्तान में बुर्का नहीं चलेगा', कांग्रेस के घोषणापत्र पर भड़के सीएम योगी- VIDEO
CM Yogi | Photo- ANI

CM Yogi Attack on India Alliance: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महराजगंज में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र कहता है कि वह सरकार में आने पर पर्सनल लॉ लागू करेंगे. पर्सनल लॉ का मतलब है तालिबानी शासन, जिसमें बेटियां स्कूल नहीं जा पाएंगी. महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगी और उनको बुर्का पहनना होगा. सीएम योगी ने कहा कि ये हिन्दुस्तान है, अफगानिस्तान और पाकिस्तान थोड़ी है कि कोई बुर्का पहनेगा. कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है कि अल्पसंख्यकों को उनके पसंद के खानपान की स्वतंत्रता देंगे. मैं जानना चाहता हूं कि ऐसा कौन सा खानपान है जो बहुसंख्यक खाता है और अल्पसंख्यक नहीं खाता है. जब कोई गोकशी करता है गोमाता को मारता है और गोमांश खाता है, तभी हिन्दू भड़क जाता है और कहता है 'जन्म-जन्म का नाता है गाय हमारी माता है'.

हिंदुस्तान में बुर्का नहीं चलेगा: सीएम योगी