वोटर बसपा को देना चाहता था अपना वोट, गलती से बटन दब गया कमल का, गुस्से में आकर काट दी अपनी उंगली
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019: बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में मतदान किया गया. इसी दौरान सपा-बसपा गठबंधन समर्थक एक व्यक्ति ने गलती से कमल का बटन दबा दिया. बता दें कि मतदाता बसपा को अपना मत देना चाहता था, लेकिन गलती से उसने कमल के फूल वाला बटन दबा दिया. अपनी इस गलती का एहसास होने के बाद मतदाता इस कदर परेशान हुआ कि घर पहुंचकर उसने अपने आप को सजा दे डाली. जी हां मतदाता ने जिस उंगली से गलती से कमल का बटन दबाया था उसने अपने उस उंगली को ही काट डाला.

बता दें कि युवक बुलंदशहर के शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के अब्दुल्लापुर हलासन का रहने वाला है. युवक का नाम मनोज वर्मा (Manoj Verma) है. मनोज किसी भी तरह के राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है. बुलंदशहर में सपा-बसपा गठबंधन के तहत बसपा ने योगेश वर्मा (Yogesh Verma) को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी के तरफ से भोला सिंह मैदान में उतरें हैं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान समाप्त, 5 पांच बजे तक हुई 69 फीसदी वोटिंग

ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को हुए चुनाव में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर, बिहार की 5 सीटों पर, छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर, असम की 5 सीटों, जम्मू कश्मीर की 2 सीटों, कर्नाटक की 14 सीटों पर, महाराष्ट्र की 10 सीटों, मणिपुर की 1 सीट पर,ओडिशा की 5 सीटों पर, तमिलनाडु की 38 सीटों पर और पुदुच्चेरी की 1 सीट पर मतदान हुआ.